Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana 2024 : सभी श्रद्धालुओं को मिलेगा, निशुल्क तीर्थ यात्रा करने का अवसर, यहां देखें पूरी जानकारी

Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana 2024 : बुढ़ापे में अधिकतर वृद्धजन अपने जीवन को सहज बनाने के लिए तीर्थ यात्रा का सहारा लेते हैं जिससे उन्हें जीवन में सुख – शांति का अनुभव होता है लेकिन तीर्थ यात्रा भी आज के समय में बहुत महंगी हो चली है जिसके चलते हर किसी के लिए तीर्थ दर्शन करना संभव नहीं हो पाता। इसी समस्या को देखते हुए मध्य प्रदेश की सरकार Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana के नाम से नई योजना लेकर आई है जिसका मकसद 60 वर्ष या इससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त में भारत के तीर्थ स्थलों का दर्शन करवाना है। अगर आप भी मध्य प्रदेश वासी हैं

Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana

पात्रता के अनुसार आयु सीमा को पूर्ण करते हैं तो आप भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं जिसके लिए आपको यह जानने की आवश्यकता है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए आवेदन कैसे किया जाता है, इसके लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे, किन योग्यताओं को परिपूर्ण करना होगा इत्यादि। इसके अलावा भी हम आपको योजना के लाभ से परिचित कराएंगे अतः विस्तृत जानकारी हेतु इस पोस्ट को पढ़ना जारी रखें।

Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana 2024 क्या है?

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना MP राज्य का विशेष कार्यक्रम है जिसमें बुजुर्ग नागरिकों को सरकार की तरफ से निःशुल्क तीर्थ यात्रा करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत यात्रा के दौरान आने वाली सुविधाओं को भी मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा। यदि आप अभी तक इस योजना से परिचित नहीं थे तो जान लीजिए कि MP सरकार बुजुर्ग नागरिकों को पूरे जीवन काल में एक बार नि:शुल्क तीर्थ यात्रा करने का अवसर प्रदान करेगी और आप भारत के सभी तीर्थ स्थलों में से किसी एक तीर्थ स्थल का भ्रमण कर सकते हैं

जिसके लिए आपको कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। इस योजना के तहत तीर्थ यात्रा के लिए खाने-पीने, पहनने, गाइड, रुकने का प्रबंध तथा अन्य सुविधाओं का पूरा खर्च सरकार स्वयं वहन करेगी। पात्रता के अनुसार 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के बुजुर्ग नागरिक इस योजना का लाभ देने हेतु आवेदन करने के पात्र है। इसके अलावा 60% से अधिक विकलांग व्यक्तियों को भी योजना का पूरा लाभ दिया जाएगा। बताते चलें कि मध्य प्रदेश सरकार धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य विभाग और इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉर्पोरेशन इस योजना का संचालन करेगी।

गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे, ₹6000 की सहायता राशि, यहां से करें आवेदन

MP Mukhyamantri Teerth Darshan Yojana का उद्देश्य क्या है?

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को लॉन्च करने का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर बुजुर्ग नागरिकों को तीर्थ यात्रा करने का अवसर प्रदान करना है क्योंकि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण बहुत से बुजुर्ग नागरिक तीर्थ यात्रा करने का सपना पूरा करने में सक्षम नहीं है। ऐसे वृद्ध जनों को तीर्थ दर्शन करवा कर सरकार उन्हें पूरे जीवन काल में एक बार तीर्थ यात्रा करने का अवसर देना चाहती है जिसमें लाभार्थियों को विशेष रेल से यात्रा, खाने-पीने की व्यवस्था, पहनने की व्यवस्था, आवश्यकता अनुसार बस की यात्रा, गाइड, रुकने का प्रबंध आदि नि:शुल्क करके दिया जाएगा।

MP Free Tirth Yatra Yojana में शामिल तीर्थ स्थल:

वरिष्ठ नागरिकों को जिन तीर्थ स्थलों पर नि: शुल्क यात्रा कराई जाएगी उसकी सूची निम्नलिखित है, निम्न तीर्थ स्थलों में से किसी भी एक स्थल की यात्रा लाभार्थी निःशुल्क कर सकेंगे –

  • बद्रीनाथ
  • जगन्नाथपुरी
  • केदारनाथ
  • द्वारका
  • अमरनाथ
  • शिर्डी
  • वेलगनी चर्च (नागपट्टम)
  • पटना साहिब
  • हरिद्वार
  • तिरुपति
  • अजमेर शरीफ
  • उज्जैन अमृतसर
  • काशी (वाराणसी)
  • गया
  • वैष्णोदेवी
  • कामाख्या देवी
  • गिरनारजी
  • श्रवणबेलगोला
  • रामेश्वरम, सम्मेद शिखर, गंगासागर आदि।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लाभ क्या – क्या हैं?

  • मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2024 के अंतर्गत मध्य प्रदेश के बुजुर्ग नागरिकों को नि:शुल्क तीर्थ यात्रा करने का अवसर मिलेगा।
  • योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग नागरिक आवेदन करके पूरा लाभ उठा पाएंगे।
  • इस यात्रा के दौरान लगने वाली सभी सुविधाओं जैसे भोजन, कपड़ा, रुकने का प्रबंध, गाइड, बस या रेल यात्रा आदि का पूरा खर्च सरकार देगी।
  • योजना के तहत शामिल किए गए सभी तीर्थ स्थल में से किसी एक तीर्थ स्थल पर बुजुर्ग नागरिक नि:शुल्क यात्रा कर पाएंगे।
  • जो वरिष्ठ नागरिक आर्थिक स्थिति के कारण तीर्थ यात्रा करने में सक्षम नहीं है वह इस योजना के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • बुजुर्गों की देखभाल के लिए डॉक्टर कर्मचारियों को भी योजना के तहत शामिल किया जाएगा।
  • 65 वर्ष से ऊपर या 60% से अधिक विकलांग होने की स्थिति में वरिष्ठ नागरिक अपने साथ एक सहायक को भी ले जा सकते हैं।
  • महिलाओं को इस योजना के तहत विशेष रूप से आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए पात्रता/शर्तें:

एमपी फ्री तीर्थ दर्शन योजना के लाभ हेतु वरिष्ठ नागरिकों को निम्नलिखित पात्रता – मानदंडों के अनुरूप होना होगा –

  • यह योजना मध्य प्रदेश राज्य में लागू है अतः मध्य प्रदेश राज्य की स्थाई निवासी इस योजना का लाभ ले पाएंगे।
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • महिलाओं को आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
  • 60% से अधिक विकलांग होने की स्थिति में आयु सीमा में कोई पाबंदी नहीं है।
  • इस योजना का लाभ समूह बनाकर भी लिया जा सकता है लेकिन एक समूह में  25 नागरिक ही होने चाहिए।
  • योजना का लाभ लेने के लिए वरिष्ठ नागरिकों कोई गंभीर शारीरिक या मानसिक बीमारी नहीं होनी चाहिए जो फैल सकती है।
  • इस योजना के तहत पति-पत्नी एक साथ यात्रा भी कर सकते हैं लेकिन इसके लिए पति या पत्नी में से किसी एक को योजना का पात्र होना चाहिए।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ- दर्शन योजना के लिए दस्तावेज:

योजना का लाभ लेने के लिए आपको एमपी सरकार के समक्ष निम्नलिखित प्रमाण पत्रों को प्रस्तुत करना होगा जो यह सुनिश्चित करेंगे कि आप योजना का लाभ लेने के योग्य हैं –

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • विकलांगता का प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • सदस्य
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

एमपी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आपको निःशुल्क तीर्थ यात्रा करनी है तो उसके लिए आपको MP Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसकी कदम – दर – कदम प्रक्रिया नीचे मार्गदर्शिका में दी गई है –

  • एमपी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://dharmasva.mp.gov.in/  पर जाना है।
  • योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुलकर आएगा।
  • इस मुख्य पृष्ठ में दिए गए “मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा, इसमें आपको योजना संबंधित जरूरी जानकारी मिलेगी।
  • इस जानकारी को ध्यान से पढ़कर आपको “मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से संबंधित आवेदन पत्र यहां से डाउनलोड करें” वाले ऑप्शन के नीचे दिए गए “डाउनलोड करें” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana 2024 Form खुल जाएगा जिसे आपको प्रिंट करना होगा।
  • प्रिंट करवाने के बाद आपको इस फॉर्म को स्टेप बाय स्टेप ध्यान से भरना है।
  • जानकारी भरने के बाद आपको सभी जरूरी दस्तावेजों को इसके साथ संलग्न करना है।
  • उसके बाद भरे गए फॉर्म और समस्त दस्तावेजों को आपको तहसील कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय, या नगर निगम के कार्यालय में जाकर जमा कर देना है।
  • इतना करने के बाद Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana के तहत आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

MP CM Tirth Darshan Yojana Status कैसे देखें?

आवेदन करने के बाद Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana Status (आवेदन की स्थिति) देखने हेतु आपको निम्नलिखित चरणों का अनुसरण करना होगा –

  • सबसे पहले आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://dharmasva.mp.gov.in/  पर जाएं।
  • मुख्य पृष्ठ पर जाने के बाद यहां दिखाई दे रहे “Report” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नया पेज खुलकर आ जाएगा, यहां आप मौजूदा “आवेदन स्थिति” के विकल्प पर क्लिक कर लें।
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलकर आ जाएगा इसमें समग्र सदस्य आईडी और मांगी जाने वाली अन्य डिटेल्स सबमिट करें।
  • इतना करते ही आपके सामने योजना के तहत आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी।

Leave a Comment