Kisan Credit Card Yojana 2024 : कृषि क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। साथ ही किसानों की आय वृद्धि भी सरकार का एक बड़ा लक्ष्य है, जिसे हासिल करने के लिए लगातार बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। किसानों को आर्थिक स्थिरता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना चलाई जाती है।
योजना के माध्यम से किसानों को एक क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाता है, जिससे कि वह कृषि संबंधित कार्यों के लिए कम ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं। इसके अलावा भी योजना के माध्यम से लाभार्थी किसान को कई सारे लाभ दिए जाते हैं। आइये विस्तार से आपको किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में बताते हैं।
आर्टिकल का नाम | Kisan Credit Card Yojana |
किसके द्वारा शुरू की गई | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी |
लाभार्थी | किसान |
लोन की राशि | 1.6 लाख |
किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में Kisan Credit Card Yojana को प्रारंभ किया गया। इस योजना के माध्यम से पात्रता रखने वाले किसानों को आवेदन के पश्चात क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाता है, जिससे कि वह अपनी कृषि से संबंधित आर्थिक जरूरत को पूरा कर सके। तुरंत ही किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की सहायता से लोन मिल जाता है, जिसके लिए उन्हें बेहद ही कम ब्याज चुकाना पड़ता है। किसानों के साथ ही अब तो इस योजना से मछली पालकों और पशुपालकों को भी जोड़ दिया गया है।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की कृषि संबंधित आर्थिक जरूरत को पूरा करना है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि किसानों को अपनी फसल की बुवाई से लेकर कटाई तक के लिए रुपयों की आवश्यकता होती है, जिसके लिए वहां साहूकारों से अधिक ब्याज दरों पर रूपया उधार लेते हैं। अंत में जब उनकी फसल अच्छी नहीं होती तो वह कर्ज में डूब जाते हैं। किसानों को कर्ज से छुटकारा दिलाने व कृषि सम्बंधिर आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना को प्रारंभ किया गया है।
किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट व ब्याज दर
अक्सर किसानों के मन में सवाल रहता है कि किसान क्रेडिट कार्ड की सहायता से कितनी सीमा तक रुपए निकाल सकते हैं और उन्हें कितनी ब्याज दर इसके लिए चुकानी होगी। जानकारी के लिए बता दें कि किसान अपने KCC की सहायता से 1.6 लाख रुपए निकाल सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 4% की दर से ब्याज चुकाना होता है।
महिलाओ को मिलेगा फ्री मोबाइल और 3 साल का इंटरनेट, ऐसे करे आवेदन
किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ
- किसान क्रेडिट कार्ड बन जाने के बाद किसानों को खेती करने में किसी प्रकार की आर्थिक परेशानी नहीं आएगी।
- किसान फसल की बुवाई से लेकर कटाई के दौरान अपनी कृषि संबंधित जरूरत को क्रेडिट कार्ड की सहायता से पूरा कर सकते हैं।
- KCC की सहायता से लोन लेने पर किसानों को कम ब्याज दर चुकाना होगा, जो कि 4% की दर से दिया जाएगा।
- किसी भी बैंक से किसान अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं।
- किसान अपने क्रेडिट कार्ड की सहायता से 1.6 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।
- यदि किसान समय पर लोन चुकाते हैं तो उनकी लिमिट को भी बढ़ा दिया जाता है।
- किसान क्रेडिट कार्ड योजना की मदद से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
- अगर किसान का क्रेडिट कार्ड खो जाता है या बंद हो जाता है तो आसान सी प्रक्रिया के बाद दोबारा वह अपने क्रेडिट कार्ड को बनवा सकते हैं।
श्रीराम फाइनेंस कंपनी दे रही 15 लाख तक का लोन, ऐसे करें अप्लाई
Kisan Credit Card Yojana- पात्रता
- भारत के मूल निवासी किसानों को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है।
- सिर्फ कृषि, पशुपालन, मछली पालन के लिए ही किसान क्रेडिट कार्ड की सहायता से लोन लिया जा सकता है।
- यदि किसान ने पहले से ही अन्य योजना की सहायता से लोन लिया है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- अगर किसान डिफाल्टर है तो इस स्थिति में भी उसका किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनाया जाएगा।
- पीएम किसान सम्मन निधि योजना के लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना – जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जमीन से संबंधित दस्तावेज खसरा-खतौनी
- मोबाइल नंबर
- बैंक संबंधित जानकारी
फसल के नुक्सान पर सरकार देगी लाखो रुपए का मुआवजा, ऐसे करें आवेदन
किसान क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन की प्रक्रिया
- आवेदन करने के लिए किसान को सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक जाकर आवेदन पत्र हासिल करना होगा।
- आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
- इसमें मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को संलग्न कर दें।
- एप्लीकेशन फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो को अच्छी तरह से चिपकाए।
- बैंक अधिकारी के द्वारा बताए गए स्थान पर हस्ताक्षर/अंगूठा लगाएं।
- आवेदन फार्म व दस्तावेजों को दोबारा चेक करें और अपने एप्लीकेशन फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जमा कर दें।
- अधिकारी के द्वारा आपके आवेदन पत्र की जांच की जाएगी।
- पात्र होने की स्थिति में आपको किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर दे दिया जाएगा।
Kisan Credit Card Help Line Number
यदि किसानों को इस योजना का लाभ लेने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वह हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। सरकार के द्वारा जारी किए हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार है:- Helpline Number 011 24300606