Bihar Bakri Palan Yojana 2024 : बकरी पालन के लिए सरकार देगी 2.5 लाख रूपये का लोन, 60% सब्सिडी के साथ, ऐसे करे आवेदन

Bihar Bakri Palan Yojana : बिहार सरकार के द्वारा खास पशु पालकों के लिए सरकारी योजना को चलाया जा रहा है। इस योजना का नाम बिहार बकरी पालन योजना है। योजना के माध्यम से यदि कोई बकरी फार्म का व्यवसाय करना चाहता है तो वह सब्सिडी हासिल कर सकता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए बिहार सरकार के द्वारा कुछ पात्रता व नियमों को बनाया गया है। आइए आपको विस्तार से बिहार बकरी पालन योजना से जुड़ी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, लाभ, जरूरी दस्तावेज समेत अन्य जानकारी के बारे में बताएंगे। 

Bihar Bakri Palan Yojana

बिहार राज्य के मूल निवासी नागरिकों के लिए यह योजना तैयार की गई है। जो लोग इस समय बेरोजगार हैं और स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करना चाहते हैं, उनके लिए यह योजना काफी शानदार है। इस सरकारी योजना का लाभ लेकर वह बकरी पालन के व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं। यदि आप भी बकरी पालन करने के बारे में सोच रहे हैं तो इस योजना का लाभ ले सकते हैं। आइए अब आपको विस्तार से बिहार बकरी पालन योजना के बारे में बताते हैं।

बिहार बकरी पालन योजना क्या है? 

पिछले कई वर्षों से बिहार सरकार के द्वारा बकरी पालन योजना को सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। हर वर्ष राज्य सरकार आवेदन करने वाले पात्र आवेदकों को योजना का लाभ देती है। यदि कोई नागरिक स्वयं का बकरी फार्म शुरू करना चाहता है तो उसे 2.45 लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जाती है। राज्य सरकार के द्वारा वर्गों के अनुसार अलग-अलग सब्सिडी की राशि निर्धारित की गई है।  यदि सामान्य वर्ग के पशुपालक योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो उन्हें 50% का अनुदान दिया जाता है। जबकि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति से आने वाले वर्गों को 60% तक का अनुदान राज्य सरकार देती है।

आर्टिकल का नामBihar Bakri Palan Yojana
किसके द्वारा शुरू की गईबिहार सरकार के द्वारा
लाभार्थीबिहार के पशुपालक
अनुदान की राशिअधिकतम 2.45 लाख
आधिकारिक वेबसाइटhttps://state.bihar.gov.in/

Bihar Bakri Palan Yojana योजना का उद्देश्य 

कई सारे पशुपालक स्वयं का बकरी फॉर्म पूंजी ना होने की वजह से शुरू नहीं कर पाते। ऐसे में बिहार सरकार के द्वारा बकरी पालन के व्यवसाय को बढ़ावा देने और पशुपालकों की आय व रोजगार को बढ़ाने के उद्देश्य से बिहार बकरी पालन योजना को चलाती है।

Bihar Bakri Palan Yojana योजना का लाभ 

  • राज्य सरकार के द्वारा बिहार बकरी पालन योजना की मदद से बकरी पालन को बढ़ावा दिए जाने की कोशिश की जा रही है।
  • योजना की सहायता से पशुपालकों को बकरी फार्म का व्यवसाय शुरू करने पर अधिकतम 2.45 लाख रुपए तक का अनुदान प्रदान किया जाता है।
  • हर वर्ग के पशुपालक इस योजना के माध्यम से अपना बकरी पालन का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
  • सामान्य व पिछड़ा वर्ग से आने वाले लोगों को 50% का अनुदान दिया जाता है।
  • अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के आवेदकों को 60% का अनुदान दिया जाता है। 
  • अनुदान की राशि को बकरी की संख्या के आधार पर दिया जाता है।
  • बता दें कि 10 बकरी+ 1 बकरा, 20 बकरी+ 1 बकरा, 40 बकरी+ 1 बकरा के आधार पर आवेदक को अनुदान की राशि दी जाती है। 

महिलाओं को मिलेगा बिजनेस के लिए 25 लाख का लोन, नहीं लगेगा ब्याज, ऐसे करे आवेदन

Bihar Bakri Palan Yojana योजना के लिए पात्रता 

बिहार सरकार के द्वारा योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता व नियमों को निर्धारित किया गया है। यदि आप भी इस योजना का लाभ लेने के बारे में विचार कर रहे हैं तो इसके लिए आपको योजना से जुड़ी पात्रता के बारे में जानकारी होनी चाहिए। 

  • सिर्फ बिहार राज्य के मूल निवासी लोगों को ही योजना का लाभ दिया जाएगा। 
  • जो लोग पशुपालन से जुड़े हुए हैं, वही योजना के माध्यम से अनुदान हासिल कर सकते हैं। 
  • आवेदक के पास बकरी पालन का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
  • बकरी पालन करने के लिए ही आवेदक अनुदान लेने के पात्र है।
  • आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष या उससे अधिक होना जरूरी है। 
  • योजना के माध्यम से अनुदान लेने के लिए आवेदक के पास काम से कम 10 बकरी और एक बकरा होना अनिवार्य है। 
  • पशुपालक सिर्फ स्वयं की जमीन पर बकरी फार्म खोलने हेतु अनुदान हासिल कर सकते हैं। 

 राज्य के सभी छात्रों को मिलेगा फ्री लैपटॉप का लाभ, ऐसे करे आवेदन

बिहार बकरी पालन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • भूमि संबंधित दस्तावेज
  • बकरी पालन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक संबंधित जानकारी 

बिहार बकरी पालन योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया 

बिहार सरकार के द्वारा पात्रता रखने वाले आवेदकों के लिए आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा गया है। आइए जानते हैं कि किस तरह से आप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

  • सर्वप्रथम आवेदक को बिहार बकरी पालन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको डिपार्टमेंट का एक टैब दिखाई देगा इस पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको एग्रीकल्चर टैब के अंतर्गत एनिमल एंड फिशेज नामक विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • यहां आपको बिहार बकरी पालन योजना से जुड़ा आवेदन पत्र दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर दें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन पत्र खुल जाएगा, जिसमें सभी जरूरी जानकारी को दर्ज करें।
  • अब मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करना पड़ेगा।
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

12वीं पास छात्राओं को मिलेगा स्कॉलरशिप, मिलेंगे 5000 रूपये, ऐसे करे आवेदन

Leave a Comment